गोवा देश का सबसे छोटा राज्य है लेकिन जब बात चुनावों की आए तो बंगाल से लेकर दिल्ली तक की हर पार्टी इस प्रदेश के चुनावी मैदान में कूदने को तैयार दिखती है. आखिर ऐसी क्या बात है जिसकी वजह से गोवा चुनावों का इतना शोर है और हर राजनीतिक दल यहां का रुख कर रहा है. बता दें कि गोवा में सिर्फ 2 जिले हैं जिन्हें लेकर हर तरफ वाद-विवाद और पूरजोर कोशिश जारी है. इस वीडियो में समझें कि गोवा में आखिर ऐसा क्या ख़ास है और यहां के चुनावों में जनता के मुद्दे क्या हैं?
Goa will go for voting on 14 February, but why is every political party is trying hard to win assembly elections of the smallest state of India. Watch this video to understand the political aspects and importance of Goa.