Tourism in Goa: गोवा अपने पर्यटन के लिए पूरे देश में काफी फेमस है लेकिन इस बार गोवा को इस सेक्टर से ज्यादा फायदा नहीं मिला. कोरोना की वजह से गोवा के टूरिज्म पर काफी हद तक फर्क पड़ा. गोवा एक ऐसा राज्य है जिसकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है. ये वो प्रदेश है जो देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. लेकिन गोवा में पिछले कुछ दिनों से चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. जहां हर पार्टी बस ये चुनाव जीतने के लिए हर संभव मुद्दा उठा रही है. इस वीडियो में देखें कि खनन के साथ पर्यटन भी गोवा चुनाव के लिए अहम मुद्दा क्यों है?
Goa is famous for its tourism, but this time Goa has suffered a big loss in tourism sector. Due to Corona, Goa's tourism was affected to a great extent. Watch this video to understand why tourism has become an important issue in Goa elections.