Advertisement

VIDEO: गुजरात में राहुल की वैन पर चढ़ी लड़की, सेल्फी लेने के बाद ही उतरी

इन दिनों राहुल गांधी गुजरात चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरशोर से कर रहे हैं. राहुल बुधवार को भरूच में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए रोड शो कर रहे थे.

भरूच में राहुल के रोड शो में वैन पर चढ़ी लड़की भरूच में राहुल के रोड शो में वैन पर चढ़ी लड़की
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • भरूच,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

राहुल गांधी आज अपने गुजरात दौरे के अंतर्गत भरूच में रोड शो कर रहे थे. रोड शो के दौरान अचानक एक लड़की राहुल के वैन पर चढ़ गई. लड़की वहीं नहीं रुकी बल्कि पहले उसने राहुल के गले में हाथ डाला और फिर उनके साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान राहुल गांधी बेहद सहज नजर आए और उसे सेल्फी लेने में सलाह देते भी नजर आए.

Advertisement

इस अप्रत्याशित घटना के बाद भी राहुल उस लड़की से काफी गर्मजोशी के साथ मिले और उससे हाथ मिलाया. यही नहीं राहुल गांधी इस बात के लिए भी चिंतित दिखाई दिए कि वह लड़की सुरक्षित वैन से नीचे उतर जाए. राहुल ने लड़की के उतरते समय उसका हाथ भी थामे रखा.

आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी गुजरात चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरशोर से कर रहे हैं. राहुल बुधवार को भरूच में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए रोड शो कर रहे थे.

बीजेपी पर राहुल ने साधा निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. राहुल बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है.

Advertisement

जंबूसर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के हर प्रदेश में मेरा दौरा हो रहा है, मैं हर स्टेट में जा रहा हूं लेकिन पहली बार गुजरात में ऐसा लग रहा है कि समाज का कोई भी भाग खुश नहीं है. पूरे समाज में दुख और मुश्किल है. सिर्फ गुजरात के 5-6 कारोबारी खुश हैं, जिन्हें मोदी सरकार से कोई दिक्कत नहीं है.

गुजरात में गरीबों को पानी नहीं मिलता लेकिन बड़े कारोबारियों को सारा पानी दे दिया जाता है. उन्होंने कहा कि गुजरात में किसान रो रहा है, कर्जा माफ करवाना चाहता है. मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33000 करोड़ रुपए के लिए लोन दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement