Advertisement

अमरेली में कांग्रेस की जीत, धनानी ने लगातार दूसरी बार फहराया विजय पताका

अमरेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के परेश धनानी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के बावकु भाई ऊधाड़ को करीब 8000 वोटों से हराया है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

अमरेली सीट. अमरेली सीट.
आदित्य बिड़वई
  • अमरेली ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

अमरेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के परेश धनानी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के बावकु भाई ऊधाड़ को करीब 8000 वोटों से हराया है. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यह सीट पाटीदार आंदोलन के वक्त सुर्ख़ियों में रही थी. 2012 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के परेश धनानी ने भाजपा के दिलीप संघानी को हराकर सीट पर कब्जा किया था. इस बार दोनों नेता फिर आमने- सामने हैं.

Advertisement

1990 से 1998 तक यहां बीजेपी का राज था, लेकिन 2002 में कांग्रेस इसे हथियाने में सफल रही थी. हालांकि, 2007 में यह सीट बीजेपी के पास गई और 2012 में कांग्रेस के फायर ब्रैंड नेता परेश धानाणी इसे जीतने में कामयाब रहे थे.

माना जा रहा था कि इस सीट पर पाटीदार आंदोलन का असर दिखाई देगा. अमरेली में मतदाताओं की संख्या 267,768 है, जिनमें से करीब 130,140 महिला मतदाता हैं तो वहीं 137,625 पुरुष मतदाता हैं.

बता दें कि 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement