Advertisement

गुजरात चुनाव: BJP ने पहली लिस्ट में पाटीदारों पर खेला दांव, ये है जातीय समीकरण

बीजेपी अपना हर पासा सोच समझ कर डाल रही है. बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है. कांग्रेस से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है.

बीजेपी ने रखा जातीय समीकरण का ध्यान बीजेपी ने रखा जातीय समीकरण का ध्यान
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को जारी की गई इस लिस्ट में कुल 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. गुजरात चुनाव बीजेपी के लिए साख का सवाल बना हुआ है, यही कारण है कि बीजेपी अपना हर पासा सोच समझ कर डाल रही है. बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में 49 विधायकों को दोबारा मौका दिया है. कांग्रेस से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया गया है. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है.

Advertisement

पढ़ें पहली लिस्ट में किस जाति से कितने को टिकट -

पाटीदार - 15

चौधरी - 2

ठाकोर - 8

कोली - 5

क्षत्रिय - 6

ब्राह्मण - 2

जैन - 2

इसके अलावा बीजेपी ने 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहे हैं. आंदोलन के कारण ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव में एक अहम चेहरा उभर कर आए हैं. हार्दिक पटेल चुनाव में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं, यही कारण है कि बीजेपी पाटीदारों को लेकर काफी सोच समझ कर अपना कदम आगे बढ़ा रही है.

गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 70 नामों का किया ऐलान

इस लिस्ट में दोनों चरणों के लिए थोड़े-थोड़े उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें ऐसी सीटों को लाया गया है जिसपर कोई विवाद की गुंजाइश नहीं थी. पार्टी ने पहले चरण के 58 उम्मीदवार, दूसरे चरण के 12 उम्मीदवार घोषित किए हैं.

Advertisement

बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए कई नेताओं को भी टिकट दिया गया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए राघव पटेल, रामजी परमार, मानसी चौहान, सीके राउजी को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. इसलिए बीजेपी के पास अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए समय है. वहीं दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है.

गुजरात: BJP की पहली लिस्ट में 70 में से 12 पाटीदार, कांग्रेस से आए नेताओं को भी मौका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement