Advertisement

गुजरात में कांग्रेस की जीत कोई नहीं रोक सकता: राहुल

राहुल ने ये भी कहा कि जैसे कोई फिल्म फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फेल हो गई है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • बनासकांठा,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं की जोर आजमाइश जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को राहुल सबसे पहले बनासकांठा के थराड पहुंचे. बनासकाठा में रैली को संबोधित करने करने के बाद राहुल ने गांधीनगर में रैली को संबोधित की.

शाम को गांधीनगर में राहुल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस गायब हो गई है. राहुल ने सवाल किया कि अगर ऐसा ही है तो फिर क्यों पीएम मोदी के भाषण में 50 प्रतिशत बातें कांग्रेस के बारे में होती है. बाकी बातें खुद वे अपने बारे में करते हैं. भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी पर एक बार फिर राहुल ने प्रहार किया. राहुल ने कहा कि अब पीएम मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बिलकुल बात नहीं कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस जीतने जा रही है. इसे कोई नहीं रोक सकता. गुजरात की जनता ने इस बार अपना मन बना लिया है.

Advertisement

इससे पहले बनासकाठा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'चुनाव गुजरात का हो रहा है और मोदी जी पाकिस्तान, जापान और अफगानिस्तान की बात कर रहे हैं. मोदी जी गुजरात का चुनाव है, थोड़ा यहां की बात भी कर लिया कीजिए.'

इसके अलावा राहुल ने ये भी कहा कि जैसे कोई फिल्म फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं और उनके भाषणों में आधा टाइम कांग्रेस की ही चर्चा करते हैं.

इसके बाद वीरागम में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे में हिंदुस्तान की सरकार सिर्फ 400 युवाओं को दे रहे हैं. अपने भाषण में मोदी जी ना विकास की बात करेंगे, ना रोजगार की बात करेंगे. राहुल ने कहा कि सच्चाई ने मोदी जी को घेर लिया है. अब यहां कांग्रेस पार्टी गुजरात में जीतने जा रही है.

Advertisement

रैली में राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के बनने के बाद आम आदमी का पैसा हम आपको ही लौटाने का काम करेंगे. आपने 3 महीने में मुझे इतना प्यार दिया है, मैं जहां भी गया मुझे प्यार दिया. आपने मेरे साथ जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है, मैं इसे नहीं भूलूंगा. मैं जहां भी रहूंगा गुजरात के लिए पूरा दम लगा दूंगा.

मोदी जी के पास केंद्र सरकार, गुजरात, एमपी, यूपी की सरकार है, पुलिस, सेना, इंटेलीजेंस, उद्योगपतियों का पैसा है. आपको हर जगह सिर्फ मोदी जी दिखाई देंगे, अखबारों में, टीवी में हम नहीं दिखेंगे क्योंकि उनके पास पैसा है हमारे पास पैसा नहीं है सच्चाई है. गुजरात चुनाव में सच्चाई की जीत होगी, उद्योगपतियों की सरकार जाने वाली है.

हराएंगे, मगर प्यार से !

रविवार शाम गुजरात के कलोल में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि- मोदी जी, गुजरात में हम आपको प्यार से, बिना गुस्से के हराने जा रहे हैं. राहुल ने फिर दोहराया कि मोदी जी लगातार मेरे खिलाफ भाषण दे रहे हैं. आज भी उन्होंने यही किया. राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद की इज्जत करता है. पीएम मेरे बारे में क्या बोलते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उन्हें कुछ भी नहीं कहूंगा.

Advertisement

मोदी-मोदी के नारे

रविवार को राहुल जैसे ही मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आए वहां कुछ लोग मोदी-मोदी की नारेबाजी करने लगे. दूसरी तरफ राहुल के बाहर आते ही तुरंत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रणछोड़जी के मंदिर पहुंची और उन्होंने पूजा की. मंदिर दर्शन के बाद राहुल ने डाकोर, गांधीनगर में रैलियां कीं.

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है. जिसमें 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार को पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement