Advertisement

गुजरात चुनाव पर आतंकियों की टेढ़ी नजर, PM मोदी-शाह-योगी निशाने पर

खुफिया सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तानी आतंकी समुंदर के रास्ते हमला कर सकते हैं. आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

मोदी-शाह-योगी निशाने पर मोदी-शाह-योगी निशाने पर
मंजीत नेगी
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

गुजरात चुनाव की तारीखें नजदीक हैं. राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो-शोरों से चल रहा है. लेकिन गुजरात चुनाव पर आतंकियों की टेढ़ी नजर है. चुनाव के दौरान पाकिस्तानी आतंकी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं.

खुफिया सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तानी आतंकी समुंदर के रास्ते आकर हमला कर सकते हैं. आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

Advertisement

हमले से निपटने की तैयारी

ऐसे में कोस्ट गार्ड ने आतंकी हमलों से निपटने के लिए खास रणनीति बनाई है. कोस्ट गार्ड ने 10 युद्धपोत दिनरात निगरानी के काम के लिए पाकिस्तान से लगने वाली समुद्री सरहद पर तैनात किये हैं. हर दिन तीन से चार हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही कोस्ट गार्ड के कमांडो मरीन पुलिस के साथ हाई स्पीड बोट पर समंदर में निगरानी का काम कर रहे हैं. कोस्ट गार्ड के दो बड़े निगरानी शिप समंदर में अंतरराष्ट्रीय सरहद यानी आईएमबीएल पर चौबीसों घंटे तैनात है.  

खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और साझा करने के लिए एसएमएसी यानी सब्सिडरी मल्टी एजेंसी सेंटर के साथ कोस्ट गार्ड के अधिकारी हर रोज बैठक कर रहे हैं. जिससे खुफिया जानकारी को लेकर बेहतर तालमेल रहे.

मछुआरों को किया जा रहा है सचेत

Advertisement

कोस्ट गार्ड मछुआरों को संभावित आतंकी हमलों से सावधान करने का भी काम कर रहा है. इसके लिए मछुआरों को खास ट्रेनिंग और जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही कोस्ट गार्ड के अधिकारी चुनावों के दौरान सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के साथ भी तालमेल कायम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाने है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement