Advertisement

बापूनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह पटेल को मिली जीत

2008 में सीमा परिसीमन के बाद बापूनगर सीट अस्तित्व में आया. यह क्षेत्र भी पूरी तरह से शहरी क्षेत्र में आता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए यह बेहद खास सीट है, 2012 के विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार जगरुप सिंह राजपूत ने 2,603 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी.

कांग्रेस को मिली जीत कांग्रेस को मिली जीत
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

बापूनगर अहमदाबाद (ईस्ट) से विधानसभा क्षेत्र है. यहां से बीजेपी ने जगरुप सिंह गिरदन सिंह राजपूत और कांग्रेस के हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह पटेल चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़े थे. इस सीट पर  कांग्रेस के हिम्मतसिंह प्रह्लादसिंह पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 58785 वोट पाकर जगरुप सिंह गिरदन सिंह को हराया है. जगरुप सिंह गिरदन सिंह को 55718 वोट मिले हैं.

Advertisement

बता दें कि बापूनगर से 6 निर्दलीय समेत कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.

2008 में सीमा परिसीमन के बाद बापूनगर सीट अस्तित्व में आया. यह क्षेत्र भी पूरी तरह से शहरी क्षेत्र में आता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए यह बेहद खास सीट है, 2012 के विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार जगरुप सिंह राजपूत ने 2,603 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. जगरुप को 51,058 वोट मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरुभाई श्यानी ने 48,455 वोट हासिल कर कड़ी चुनौती पेश की थी.

दो चरणों में हुए चुनाव में बापूनगर में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था. जगरुप पिछली बार बड़ी मुश्किल से यहां से विजयी रहे थे और इस बार वह अपनी सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement