Advertisement

भावनगर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी की जीत

गुजरात के भावनगर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी के दवे विभावरी जीते. उन्होंने कांग्रेस की राठोड नीताबेन बाबुभाई को 22442 वोटों से हराया. बता दें,  भावनगर पूर्व सीट से बीजेपी को 87323 वोट और कांग्रेस को 64881 वोट मिले.

भावनगर पूर्व भावनगर पूर्व
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम सियासी दिग्गजों की साख दांव पर है. विधानसभा की कुल 182 सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं.

गुजरात के भावनगर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी के दवे विभावरी जीते. उन्होंने कांग्रेस की राठोड नीताबेन बाबुभाई को 22442 वोटों से हराया. बता दें,  भावनगर पूर्व सीट से बीजेपी को 87323 वोट और कांग्रेस को 64881 वोट मिले.

Advertisement
अभ्यर्थी दल का नाम मत
दवे विभावरी भारतीय जनता पार्टी 87323
राठोड नीताबेन बाबुभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 64881
चौहाण सुरेशभाई छबीलदास व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 2037
सोलंकी उसमानभाई एहमदभाई निर्दलीय 1151
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3459

2012 के विधानसभा चुनाव में विभारवीबेन दवे इस सीट से विधायक चुने गए थे. उन्हें 85375 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेश जोशी को 45867 मत मिले थे और वो भारी अंतर से चुनाव हार गए थे.

वहीं 2007 विधानसभा चुनाव में ये सीट भावनगर उत्तर के नाम से रजिस्टर्ड थी. इस चुनाव में भी बीजेपी ने यहां से फतह पाई थी. विभारवीबेन दवे विधायक चुनी गई थीं. उन्होंने सीपीएम के अरुण मेहता को शिकस्त दी थी. इस सीट की खास बात है ये कि यहां सीपीएम काफी मजबूत रही है. हालांकि, उसे कभी जीत नसीब नहीं हुई है, लेकिन 1990 के बाद तीन बार ऐसा मौका आया है, जब सीपीएम कैंडिडेट दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

क्या लगेगी महिला उम्मीदवार की हैट्रिक?

इस सीट की एक खास बात ये भी है कि यहां से लगातार दो बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यही वजह रही कि इस बार कांग्रेस ने भी बीजेपी की सिटिंग विधायक और प्रत्याशी विभारवीबेन को चुनौती देने के लिए निताबेन राठोड को मैदान में उतारा है. बीजेपी 1990 के बाद लगातार 6 बार यहां से चुनाव जीत चुकी है.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं. आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement