Advertisement

गुजरात में कांग्रेस की समीक्षा बैठक शुरू, 22 को शामिल होंगे राहुल

तीन दिन चलने वाली इस बैठक में राहुल गांधी आखिरी दिन जीते हुए विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पास इतने विधायक हैं कि वे विपक्ष में रहकर सरकार पर दबाव बना सकें, कांग्रेस इस रणनीति पर मंथन करेगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • गुजरात,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भले ही जीत ना मिल पाई हो लेकिन पार्टी अपने प्रदर्शन से खुश नज़र आ रही है. कांग्रेस अब चुनावी नतीज़ों पर समीक्षा बैठक कर रही है. ये बैठक गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 दिसंबर को इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

तीन दिन चलने वाली इस बैठक में राहुल गांधी आखिरी दिन जीते हुए विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पास इतने विधायक हैं कि वे विपक्ष में रहकर सरकार पर दबाव बना सकें, कांग्रेस इस रणनीति पर मंथन करेगी.

नतीजों पर क्या कहा राहुल ने?

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था- हम चुनाव हार भले ही गए लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे थे. राहुल ने गुजरात चुनाव नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात मॉडल को लोग नहीं मानते हैं. राहुल ने कहा, 'हमने जो कैंपेन किया उसका वो जवाब नहीं दे पाए. विकास की बात कर रहे हैं पर सच्चाई ये है कि उसका जवाब नहीं दे पाए. चुनाव से पहले उनके पास कहने को कुछ रहा नहीं था.'

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात की 182 सीटों पर संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सिर्फ 80 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का करारी हार का सामना करना पड़ा है. हिमाचल में कांग्रेस की हार के साथ वीरभद्र सरकार चली गई. बीजेपी वहां बहुमत हासिल कर चुकी है. बीजेपी को 68 में से 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें मिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement