Advertisement

गोंडल विधानसभा सीट: बीजेपी के गीताबा जडेजा जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में गोंडल सीट पर बीजेपी के गीताबा जडेजा और कांग्रेस के अर्जुन खटरिया चुनाव लड़े. इस सीट पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयराज सिंह जडेजा गुजरात परिवर्तन पार्टी के परागजीभाई को हराकर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

गोंडल का मैप गोंडल का मैप
अनुग्रह मिश्र
  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में गोंडल सीट पर बीजेपी के गीताबा जडेजा ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला कांग्रेस के अर्जुन खटरिया से हुआ. इस सीट पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयराज सिंह जडेजा गुजरात परिवर्तन पार्टी के परागजीभाई को हराकर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
जाडेजा गीताबा जयराजसिंह भारतीय जनता पार्टी 70506
खाटरिया अर्जुनभाई घनश्यामभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 55109
जाडेजा ओमदेवसिंह प्रभातसिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 6004
खूंट निमिषाबेन धीरजलाल आम आदमी पार्टी 2179
सखिया राजेशभाई लालजीभाई बहुजन समाज पार्टी 1210
लावड़िया उगाभाई घुसाभाई निर्दलीय 791
वरधानी मुकेशभाई ढोलूमल निर्दलीय 481
रादडिया चिरागभाई चंदूभाई निर्दलीय 284
चंदूभाई बचुभाई वघासीया भारतीय नेशनल जनता दल 208
खाटरिया धर्मेशभाई भुपतभाई निर्दलीय 181
जयेशकुमार घोघाभाई वाडोदरिया ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 172
पंडया ऋषिकेशभाई मनसुखभाई भारतीय राष्ट्रवादी पक्ष 155
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2595

साल 2007 में हुए चुनाव में एनसीपी के चंदूभाई ने बीजेपी के जयराज सिंह जडेजा को 488 वोटों से मात दी थी. दोनों के बीच वोटों का अंतर काफी कम था. लेकिन कांग्रेस, बीजेपी के बीच एनसीपी ने अपनी जगह बनाकर नया कारनामा कर दिया था.

Advertisement

साल 2002 में बीजेपी के जयराज सिंह जडेजा ने एनसीपी प्रत्याशी को 14 हजार वोटों से हराया था. 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जयराज सिंह जडेजा ने निर्दलीय उम्मीदवार महिपात सिंह को 28 हजार वोटों से हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement