Advertisement

गुजरात चुनाव में कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी के साथ मंच साझा नहीं करूंगा: जिग्नेश

जिग्नेश मेवाणी ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, लेकिन उनका एक मात्र उद्देश्य बीजेपी को हराना है.

जिग्नेश मेवानी जिग्नेश मेवानी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

गुजरात के युवा त्रिमूर्ति ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान कर चुके हैं. इसके बावजूद गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस सहित अन्य किसी भी पार्टी के साथ विधानसभा चुनावों के दौरान मंच साझा नहीं करेंगे.  

जिग्नेश मेवाणी ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, लेकिन उनका एक मात्र उद्देश्य बीजेपी को हराना है.

Advertisement

उन्होंने राज्य में पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे सूत्र पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि संविधान के विशेषज्ञों और राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर निर्णय लेना होगा.

विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी से हाथ मिलाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मेवाणी ने कहा, ' हम किसी भी राजनीतिक दल के साथ मंच साझा नहीं करेंगे चाहे वह कांग्रेस ही क्यों न हो.' मेवाणी ने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हराना है.

उन्होंने कहा कि वह अहमदाबाद में बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर छह दिसंबर को एक कन्वेंशन का आयोजन करेंगे और इसमें दलित, पाटीदार समुदाय सहित अन्य नेता हिस्सा लेंगे. हार्दिक पटेल को लेकर कथित तौर पर आई सीडी के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

मेवाणी ने कहा, ' भाजपा घबराई हुई है. अगर दो वयस्क लोग सहमति से शारीरिक संबंध बनाते हैं तो किसी को भी सीडी बनाने का अधिकार नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement