Advertisement

रैली से लौट रहे BJP कार्यकर्ताओं की हीराबाजार में उछाली गई टोपी, गुजरात का VIDEO वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि सूरत के हीरा बाजार की सड़क के दोनों साइड लोगों को हुजूम खड़ा है और उनके बीच से बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी बाइक से गुजर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बहुत भीड़ है,  बीजेपी कार्यकर्ताओं की रफ्तार धीमी है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपी और झंडे उछाल रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
नंदलाल शर्मा/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

सोशल मीडिया पर गुजरात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सड़क पर खड़े स्थानीय लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं के सिर पर लगी टोपी उछालते दिख रहे हैं. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि सूरत के हीरा बाजार की सड़क के दोनों साइड लोगों को हुजूम खड़ा है और उनके बीच से बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी बाइक से गुजर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बहुत भीड़ है,  बीजेपी कार्यकर्ताओं की रफ्तार धीमी है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपी और झंडे उछाल रहे हैं. स्थानीय लोगों के इस व्यवहार के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसी तरह का कोई प्रतिरोध नहीं किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हीरा बाजार में पटेल समुदाय के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोपी उछाल रहे थे. उन्होंने यहां रैली का विरोध किया था. हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कब का है.

दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी ने गुजरात में विकास किया होता, तो ऐसा स्वागत नहीं होता. बता दें कि जिग्नेश मेवानी वडगाम (सुरक्षित) सीट से विधानसभा चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने जिग्नेश को समर्थन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement