Advertisement

गुजरात 'कैश कांड' का ऑडियो सामने आया, हार्दिक के साथी नरेंद्र से ऐसे हुई थी 'डील'

इस ऑडियो में दोनों के बीच डील की बात की जा रही है. जिसमें वरुन पटेल सम्मेलन से पहले पैसे के भुगतान का वादा कर रहा है.

पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने लगाया था आरोप पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने लगाया था आरोप
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पाटीदार नेता बीजेपी के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथी और नरेन्द्र पटेल ने हाल ही में बीजेपी पर पैसे देकर खरीदने का जो आरोप लगाया था, उससे जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है. दावा किया गया है कि इस ऑडियो में पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और बीजेपी की तरफ से उन्हें पैसे का ऑफर करने वाले वरुन पटेल के बीच की गई बातचीत है.

Advertisement

इस ऑडियो में दोनों के बीच डील की बात की जा रही है. जिसमें वरुन पटेल सम्मेलन से पहले पैसे के भुगतान का वादा कर रहा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ऑडियो क्लिप में नरेंद्र पटेल और वरुन पटेल के बीच हुई ये बातचीत....

वरुन- आप यहां रात को ठहरने के लिए आना.

नरेन्द्र- रुकने के लिए.....

वरुन- कल दोपहर को सम्मेलन है, शाम को आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इसलिए रुकने की गिनती के साथ आना, 60 प्रतिशत आज मिलेगा.

नरेन्द्र- 60 नहीं यार हमारी बात पूरे की हुई थी...

वरुन - मेरी बात सुनो, 60 अभी मिलेगा, 40 कल सम्मेलन खत्म होने के बाद और सम्म्लेन शुरू होने से पहले. पूरी जिम्मेदारी मेरी है...

नरेन्द्र- वो तो मुझे विश्वास है तुम पर, आज जो मुझे मिले और वो मेरे बच्चे लेकर निकल जाए...

Advertisement

वरुन- चलेगा कोई बात नहीं है..

नरेन्द्र- इस के बाद प्रेस करेंगे.

वरुन- लड़कों को प्रेस में बिठा देना..

नरेन्द्र- नहीं वो लेके निकल जाएं उसके बाद प्रेस करना..

वरुन- लेकिन प्रेस में बेठने के लिए चार-पांच लोग तो चाहिए...

नरेन्द्र- वो तो हम दूसरे लाएंगे..अरे आधे घंटे का टाइम तो चहिए यहां बुलाने के लिए...

वरुन - आप है ना, दूसरी सभी चिंता मुझपर छोड़ दीजिए, वो जिम्मेदारी मेरी..

नरेन्द्र- हां वो तो ठीक है..

वरुन- सारी जिम्मेदारी मेरी, 5 लोग प्रेस में बैठने चाहिए.

नरेन्द्र- डील मिले उसके आधे घंटे बाद प्रेस करेंगे. इसी तरह से स्ट्रेटजी करेंगे.

वरुन - ऐसा नहीं करना हे, चलो ठीक है, आप आओ गांधीनगर, उसके बाद बात करते हैं.

ये है आरोप

दरअसल, नरेंद्र पटेल ने 23  अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर उन्हें खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था.  पटेल ने बीजेपी पर एक करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप लगाया था. नरेंद्र 22 अक्टूबर की शाम ही बीजेपी में शामिल हुए थे. नरेंद्र पटेल के मुताबिक उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर मिले थे और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार (23 अक्टूबर) को मिलने वाले थे. नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये पैसा मीडिया के सामने रखा था.

Advertisement

बता दें कि वरुन पटेल भी हार्दिक पटेल के पुराने साथी हैं, जिसने एक दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी. वरुन पर दूसरे पाटीदार नेताओं को भी बीजेपी में शामिल कराने का आरोप था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement