Advertisement

छोटा उदयपुर में बोले राहुल- PM की कुर्सी का सम्मान, मोदी का भी सम्मान

मणिशंकर अय्यर की बदजुबानी पर राहुल ने कहा कि मैंने उन्हें माफी मांगने को कहा. मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी तरह की खराब भाषा का प्रयोग नहीं करेगी. बीजेपी नेता जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी का ये कल्चर नहीं है. पार्टी घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करेगी.

गुजरात के छोटा उदयपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के छोटा उदयपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
नंदलाल शर्मा
  • छोटा उदयपुर, गुजरात ,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आरंभ करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासी इलाके छोटा उदयपुर से मोदी के खिलाफ आक्रमण की शुरुआत की. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी लोगों को दूसरे मुद्दों में उलझाकर ध्यान भटका सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी की सरकार बनते ही कांग्रेस 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेगी. कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए नीतियां बनाएगी. नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए राहुल ने कहा कि देश को एक जीएसटी की जरूरत है. कई लेवल वाले जीएसटी की नहीं.

Advertisement

मणिशंकर अय्यर की बदजुबानी पर राहुल ने कहा कि मैंने उन्हें माफी मांगने को कहा. मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी तरह की खराब भाषा का प्रयोग नहीं करेगी. बीजेपी नेता जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी का ये कल्चर नहीं है. पार्टी घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता मेरे खिलाफ, मनमोहन सिंह के खिलाफ और अन्य नेताओं के खिलाफ घटिया भाषा का प्रयोग करते हैं. मैं सभी के लिए यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करते हैं, चाहे उस पर कोई भी बैठे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सम्मान करते हैं.

राहुल ने कहा कि मणिशंकर अय्यर से माफी मांगने को कहा गया था और उन्होंने माफी मांगी. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि इस तरह से बोलने की संस्कृति हमारी नहीं है. हम बीजेपी की संस्कृति का अनुसरण नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement