Advertisement

यूपी निकाय चुनाव में जीत के बीजेपी के लिए गुजरात में क्या हैं मायने

यूपी के 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस और सपा का खाता भी नगर निगम में नहीं खुला है. इतना ही नहीं कांग्रेस के दुर्ग कहे जाने वाले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीजेपी का भगवा ध्वज लहराया. यूपी के निकाय चुनाव में इस जीत से बीजेपी उत्साहित है. अब दावा किया जा रहा है कि इस जीत का फायदा गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिलेगा.

योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक 8 दिन पहले बीजेपी के लिए यूपी से अच्छी खबर आई. यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को प्रचंड विजय मिली है. यूपी के 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस और सपा का खाता भी नगर निगम में नहीं खुला है. इतना ही नहीं कांग्रेस के दुर्ग कहे जाने वाले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीजेपी का भगवा ध्वज लहराया. यूपी के निकाय चुनाव में इस जीत से बीजेपी उत्साहित है. अब दावा किया जा रहा है कि इस जीत का फायदा गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिलेगा.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को उसके दुर्ग गुजरात में घेरने के लिए पिछले कुछ महीनों से सक्रिय हैं. राहुल गुजरात की सियासी जंग जीतने के लिए राज्य के युवा त्रिमूर्ति को भी गले लगाया है. कांग्रेस की रणनीति से बीजेपी के माथे पर पसीने साफ नजर आ रहे थे. ऐसे में बीजेपी को यूपी के नगर निकाय चुनाव में मिली जीत ने गुजरात में संजीवनी दे दी है.

निकाय चुनाव में पार्टी की इस शानदार जीत के बाद खुद पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को इस विजय के लिए शुभकामनाएं दी. निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई. उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं. यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी.' सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी से मिले और मोदी ने टीम योगी की खूब तारीफ की.

Advertisement

यूपी के 16 नगर निगम और 190 पालिकाओं में से महज तीन पालिकाओं में जीत से कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं बीजेपी को यूपी के निकाय चुनाव की अपार जीत का असर गुजरात के विधानसभा चुनाव में रहेगा. गुजरात में पहले चरण का मतदान 9 दिसम्बर को होना है.देखना होगा कि यूपी की जीत को गुजरात में बीजेपी कैसे भुनाती है.

गुजरात में बीजेपी को यूपी की संजीवनी

निकाय चुनावों के परिणामों के बाद न सिर्फ बीजेपी में योगी का कद बढ़ा है बल्कि गुजरात के चुनावों से पहले पार्टी को एक संजीवनी भी मिल गई है. गुजरात के चुनाव के मतदान में अभी पांच दिन बचे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि निकाय की जीत के बाद बीजेपी अब सीएम योगी की विजय को यहां भुनाने की कोशिश कर सकती है. इसके अलावा यूपी के इन परिणामों में कांग्रेस पार्टी की हार भी बीजेपी के लिए संजीवनी का काम करेगी.

अमेठी में हार कांग्रेस के लिए गुजरात में पड़ेगा भारी?

अमेठी राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है. कांग्रेस लगातार अमेठी में कमजोर होती जा रही है. पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है और अब नगर निकाय चुनाव में बुरी तरह शिकस्त मिली है. अमेठी में बीजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अमेठी के विकास को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर पार्टी के नेता राहुल को घेरते रहे हैं. अमेठी में कांग्रेस की हार का को लेकर बीजेपी गुजरात के सियासी फायदा उठाने के जुगत में है. निकाय चुनावों में जीत के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो अमेठी न जीता सके वो गुजरात में क्या करेगा.

Advertisement

बीजेपी का अपने दुर्ग में जलवा कायम

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अपने अपने किले को बचाने में कामयाब रहे. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ सहित योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में बीजेपी ने जीत बरकरार रखी. वहीं कांग्रेस का किला कमजोर हुआ है. बीजेपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों के बहाने गुजरात की जंग को फतह करने की कवायद कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement