Advertisement

हार्दिक पटेल बोले- लोगों को सेक्स CD से ज्यादा विकास की सीडी देखने में दिलचस्पी

दरअसल मंगलवार को भरुच में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में बड़ी तादाद में लोग उमड़े. हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि हार्दिक की सेक्स सीडी से ज्यादा लोगों को गुजरात के 22 साल के विकास की सीडी देखने में दिलचस्पी है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी के मामले से राज्य में चुनावी सरगरमी तेज हो गई है.  सेक्स सीडी मामले के बाद पाटीदार नेता हार्दिक की पहली जनसभा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि  लोगों को अब हार्दिक पटेल की सीडी से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

दरअसल मंगलवार को भरुच में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में बड़ी तादाद में लोग उमड़े. हार्दिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि हार्दिक की सेक्स सीडी से ज्यादा लोगों को गुजरात के 22 साल के विकास की सीडी देखने में दिलचस्पी है. बता दें कि हार्दिक की सेक्स सीडी के बाद से बात सामने आ रही थी कि हार्दिक पटेल की छवि इससे खराब होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. हार्दिक की सभा में इतनी ही भीड़ उमड़ी जितनी पहले उमड़ती थी.

हार्दिक ने जनसभा में ना सीडी का जिक्र किया और ना ही बीजेपी का जिक्र किया लेकिन सभा में ये कहा कि हां में गलत ही हूं. उन्होंने कहा कि आपको मौका मिले तो मुझे खत्म कर दीजिएगा लेकिन मैं आरक्षण और पाटीदार समाज पर हुए अत्याचार के लिए खड़ा हूं. हार्दिक ने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ इस आंदोलन का सिर्फ एक जरिया हूं.

Advertisement

इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके कहा था कि जिसको जो करना हैं कर ले, पीछे हटने वाला नहीं हूं. जम के लड़ने वाला हूं.  हार्दिक ने कहा था कि मुझे बदनाम करने में करोड़ों का ख़र्च किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement