Advertisement

पहले दौर की वोटिंग से पहले PM मोदी की अपील, कहा- युवा जरूर करें वोटिंग

वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदान करने की अपील की. पीएम ने लिखा, 'आज गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान हैं. आप सब वोट करें जिससे कि वोटिंग का रिकॉर्ड बन जाए.

पीएम मोदी (फाइल) पीएम मोदी (फाइल)
रणविजय सिंह/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज मतदान होने जा रहा है. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होने हैं. वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदान करने की अपील की. पीएम ने लिखा, 'आज गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान हैं. आप सब वोट करें जिससे कि वोटिंग का रिकॉर्ड बन जाए. मैं खास तौर से युवाओं से कहूंगा कि वो आएं और अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें.'

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी राज्य के मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आपका वोट निर्णायक हैं, राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल करें'.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी गुजरात के मतदाताओं से वोट करने की अपील की. उन्होंनें ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज गुजरात में प्रथम चरण की वोटिंग है, मैं गुजरात के सभी भाई-बहन से गुजरात के विकास की गति को बनाये रखने के लिये ज्यादा से ज्यादा तादाद में वोट करने की अपील करता हुँ, गुजरात उसके विकास और गौरव के साथ देश और दुनिया में इसी तरहा गूंजता रहे'.

दिलचस्प है पहले दौर का मुकाबला

पिछले विधानसभा में 89 सीटों में से बीजेपी के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के खाते में एक-एक सीट आई थीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे. इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला शनिवार को पश्चिम राजकोट में होगा. यहां से मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे. उनको इस बार राजकोट से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं. वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं.

Advertisement

एक और मौजूदा कांग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से बीजेपी विधायक चुनौती दे रहे हैं. इसके अलावा सौराष्ट्र में भी बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां कैबिनेट मंत्री बाबूभाई बोखिरिया, कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया और पूर्व वित्तमंत्री व ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल चुनाव मैदान में हैं.

सवा दो करोड़ मतदाता

कांग्रेस ने जहां अपने चुनावी घोषणापत्र से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की, वहीं शुक्रवार को बीजेपी ने इसके जवाब में अपना संकल्प पत्र जारी किया. शनिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. पहले चरण की वोटिंग के लिए कुल 24 हजार 689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें से एक करोड़ 11 लाख पांच हजार 933 पुरुष मतदाता और एक करोड़ एक लाख 25 हजार 472 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 247 थर्ड जेंडर मतदाता भी हिस्सा ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement