Advertisement

दूसरे चरण के लिए मोदी के घर में राहुल की रैली, PM भी करेंगे प्रचार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पाटन जिले के हारिज, बनासकांठा के कनोडर, महेसाणा के वडनगर और वीजापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.खास बात यह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आज पीएम मोदी के गढ़ वडनगर में रैली करेंगे. पीएम मोगी मेहसाणा के इसी इलाके से आते हैं और वडनगर में ही उनका बचपन बीता है. पीएम मोदी खुद को कई रैलियों में वडनगर का बेटा बता भी चुके हैं.

मोदी-राहुल की चुनावी रैलियां मोदी-राहुल की चुनावी रैलियां
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने दूसरे चरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रैलियां करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज बडोली, आणंद, मेहसाणा, लुणावाडा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले सुबह करीब 9.30 बजे लुणावाडा, 11 बजे बडोली, दोपहर एक बजे आणंद और 3 बजे मेहसाणा में चुनावी रैली करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पाटन जिले के हारिज, बनासकांठा के कनोडर, महेसाणा के वडनगर और वीजापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. गुजरात में राहुल गांधी ने ही पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के कमाल संभाल रखी है. बीते महीने से राहुल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

खास बात यह है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आज पीएम मोदी के गढ़ वडनगर में रैली कर रहे हैं. पीएम मोगी मेहसाणा के इसी इलाके से आते हैं और वडनगर में ही उनका बचपन बीता है. पीएम मोदी खुद को कई रैलियों में वडनगर का बेटा बता भी चुके हैं.

कांग्रेस की जीत तय- राहुल

शुक्रवार को राहुल गांधी ने वडोदरा में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन वो काम करने वाला नहीं है. पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह गुजरात की जनता के भविष्य की बात नहीं कर रहे और अब गुजरात की जनता बदलाव चाहती है.

Advertisement

दूसरे चरण के लिए 14 को वोटिंग

आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 14 तारीख को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी, इनमें अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा आदि बड़े जिले शामिल हैं. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement