Advertisement

21 दिन 15 रातें: चुनाव में राहुल का महाभियान, गुजरात में 300 कार्यक्रम

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने दोनों चरणों में कुल मिलाकर गुजरात 21 दिन और 15 रातें गुजारे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के कुल 300 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसमें सबसे ज्यादा 103 स्वागत कार्यक्रम हैं. करीब 49 स्वागत पेशल मीटिंग्स में शामिल हुए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली\ अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

गुजरात के 182 विधानसभा सीटों में चुनाव के लिए इस बार राहुल गांधी ने नवसर्जन यात्रा 2017 के तहत जबरदस्त महाअभियान में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक नवसर्जन यात्रा 2017 के तहत राहुल गांधी राज्य की 17  जिले  की 135 विधानसभा क्षेत्रों में सीधे पहुंचे. जबकि 42 विधानसभाओं को उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कवर किया. यात्रा के दौरान उन्होंने कुल 177 विधानसभा सीटों को कवर किया. करीब तीन हफ़्तों के प्रचार में उनकी मौजूदगी का साफ़ असर हर ओर नजर आया.

Advertisement

राहुल ने 'कुछ दिन' नहीं , 21 दिन गुजारा गुजरात में

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने दोनों चरणों में कुल मिलाकर गुजरात 21 दिन और 15 रातें गुजारे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के कुल 300 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसमें सबसे ज्यादा 103 स्वागत कार्यक्रम हैं. करीब 49 स्वागत पेशल मीटिंग्स में शामिल हुए. उन्होंने 12 चौपाल, 12 संवाद, 33 पब्लिक मीटिंग, 25 दर्शन, 2 संकल्प दर्शन भूम, पांच फोकस मीटिंग और तीन सोशल मीटिंग की. दोनों चरणों में राहुल ने 44 कॉर्नर मीटिंग भी की.

5 रोड शो तीन प्रेस मीट

लंबे शेड्यूल में राहुल का जनसंपर्क गांवों में कम नजर आया. गांवों में जनसंपर्क की बजाए उन्होंने रैलियों, मंदिर दर्शन, रोड शो और पब्लिक गैदरिंग का ज्यादा सहारा लिया. बता दें कि राहुल गांधी ने दोनों चरणों में सिर्फ चार गांवों में जनसंपर्क में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने तीन प्रेस मीट भी किए. 5 बड़े रोड शो भी देखने को मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement