Advertisement

अहमदाबाद में लगे पोस्टर- अफजल का जो यार, वो देश का गद्दार

इस पोस्टर में दोनों की फोटो के ऊपर लिखा गया है, 'जो अफजल का यार है, वो देश का गद्दार है.

अहमदाबाद में लगाए गए पोस्टर अहमदाबाद में लगाए गए पोस्टर
जावेद अख़्तर
  • अहमदाबाद,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सलमान निजामी को कांग्रेस नेता बताते हुए उनके अफजल गुरू पर किए गए ट्वीट को मुद्दा बनाया था, वैसा ही कुछ अब गुजरात की सड़कों पर नजर आ रहा है. अहमदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें अफजल गुरू के पक्ष में बयान देने वाले सलमान निजामी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस पोस्टर में दोनों की फोटो के ऊपर लिखा गया है, 'जो अफजल का यार है, वो देश का गद्दार है. साथ ही एक ट्वीट भी पोस्टर में छापा गया है. ये ट्वीट सलमान निजामी का बताया जा रहा है. जिसमें लिखा है, 'तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा.' इस पोस्टर पर सरदार पटेल एकता मंच को निवेदक बताया गया है.

दरअसल, शनिवार को पीएम मोदी ने लूनावडा की चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस के युवा नेता सलमान निजामी ने एक बार कहा था कि 'घर-घर से अफजल निकलेगा.' पीएम मोदी ने सलमान निजामी के ट्वीट के आधार पर ये आरोप लगाया था. बीजेपी की तरफ से बाकायदा ये ट्वीट शेयर भी किया गया था.

कांग्रेस की सफाई

हालांकि, कांग्रेस ने सलमान निजामी को अपनी पार्टी का नेता बताने से ही इनकार कर दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस की प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया था कि सलमान निजामी को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था. 

Advertisement

सलमान निजामी मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का करीबी माना जाता है. जिस ट्वीट को लेकर बवाल मचा है, वो 2013 का बताया जा रहा है. संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरू को फांसी देने के बाद ये ट्वीट किया गया था. हालांकि, निजामी ने इस पर सफाई में कहा है कि उनका अकाउंट हैक कर ये ट्वीट किया गया था.

भले ही कांग्रेस और सलमान निजामी की तरफ से इस मसले पर लगातार सफाई दी जा रही हो, लेकिन बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. पहले पीएम मोदी ने रैली से इस ट्वीट का अपने भाषण में जिक्र किया और उसके बाद अब गुजरात के जिन इलाकों में दूसरे चरण के तहत मतदान होना है, वहां सड़कों पर पोस्टर के जरिए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement