Advertisement

VVPAT-EVM में खराबी पर गुजरात HC का रुपाणी सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस

कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग और गुजरात सरकार से जवाब मांगा है.

कांग्रेस की याचिका पर मांगा जवाब कांग्रेस की याचिका पर मांगा जवाब
जावेद अख़्तर
  • गांधीनगर,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

गुजरात हाई कोर्ट ने वीवीपैट और ईवीएम में खराबी के मसले पर चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग के अलावा गुजरात सरकार को भी कोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

कांग्रेस की राज्य इकाई ने याचिका में अनुरोध किया कि दोषपूर्ण पाई गई ईवीएम और वीवीपैट सील की जायें और उनका आगामी विधानसभा चुनावों में प्रयोग नहीं हो.

न्यायमूर्ति अकील कुरैशी और न्यायमूर्ति ए जे कागजी की खंडपीठ ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की याचिका पर चुनाव आयोग, राज्य के प्रमुख चुनाव अधिकारी, और विधि एवं न्याय मंत्रालय के जरिये केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किए. इन सभी को 13 नवंबर तक नोटिस के जवाब देने हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने याचिका में ये कहा

कांग्रेस ने अपनी याचिका में कहा है कि कुल 70182 वीवीपैट मतदाता सत्यापन जांच पर्ची इकाइयों में करीब सात प्रतिशत पहले स्तर की जांच के दौरान दोषपूर्ण पाई गईं. साथ ही ईवीएम तथा नियंत्रण इकाइयां भी दोषपूर्ण थीं. कांग्रेस ने इन्हें सील करने की मांग करते हुए चुनाव में इनका इस्तेमाल न करने की मांग भी की है.

याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि वह या तो आयोग को निर्देश दे या खुद एक विशेषज्ञ समिति गठित करे जो दोषपूर्ण मशीनों पर गौर कर सके ताकि इनसे कोई गड़बड़ी नहीं हो सके.

हार्दिक ने भी साधा था निशाना

हाल ही में हार्दिक ने भी इस संबंध में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'पहले लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 VVPAT मशीनें फेल हुई हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी अब चुनाव में गोलमाल करके ही जीतेगी.'

Advertisement

बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. आयोग ने इस बार वीवीपैट के साथ वोटिंग कराने का फैसला लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement