
गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन था. जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने जीत हासिल की है. धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने 37259 वोट पाकर कांग्रेस के जीवणभाई कारुभाई आहिर को हराया है. जीवणभाई आहिर 21771 वोट मिले हैं.
सौराष्ट्र के जामनगर जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जामनगर उत्तर सीट का हाल भी ग्रामीण सीट जैसा ही है. इस सीट से भी 2012 में कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चुनाव जीता था, लेकिन उन्होंने इस चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने भी कांग्रेस से उनकी बगावत का टिकट के तौर पर इनाम दिया और इसी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है.
इस सीट पर पहले चरण के तहत 9 दिसंबर को मतदान हुआ था. कांग्रेस ने इस बार जीवनभाई अहीर को मैदान में उतारा है.
2012 में ये रहा रिजल्ट
पिछले विधानसभा चुनाव 2012 में भले ही कांग्रेस 61 सीट पर सिमट गई थी, लेकिन जामनगर उत्तर से उसे जश्न मनाने को मौका मिला था. धर्मेंद्रसिंह ने 61642 वोट हासिल कर चुनाव जीता था, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार मुलुभाई अयार को 52194 मत पड़े थे.
2012 में किसको कितनी सीटें
2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को 33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.
आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.
गुजरात का Exit Poll
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.
बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.