Advertisement

जस्दान विधानसभा सीट: कांग्रेस के कुंवरजी बावलिया जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में जसदण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भरत बोघरा, कांग्रेस के कुंवरजी बावलिया और बीएसपी के वीरदास भाई नानजीभाई चुनाव लड़े. इस पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है.

जस्दान का गूगल मैप जस्दान का गूगल मैप
अनुग्रह मिश्र
  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में जसदण सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. भरत बोघरा, कांग्रेस के कुंवरजी बावलिया और बीएसपी के वीरदास भाई नानजीभाई चुनाव लड़े. यहां कांग्रेस के कुंवरजी बावलिया की जीत हुई. इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 

अभ्यर्थी दल का नाम मत
बावलिया कुंवरजीभाई मोहनभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 84321
डो. भरत खोडाभाई बोघरा भारतीय जनता पार्टी 75044
राजपरा मगनभाई जादवभाई निर्दलीय 1492
राठोड विरदासभाई नानजीभाई बहुजन समाज पार्टी 944
राजपरा मनुभाई सवसीभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 841
परमार वल्लभभाई मीठाभाई गुजरात जन चेतना पार्टी 683
मोतीभाई गोकलभाई राजपरा निर्दलीय 615
मानकोलीया भरतभाई जेसाभाई निर्दलीय 406
सरीया हरजीभाई पुनाभाई व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 368
शकोरीया हसमुखभाई नारणभाई शिवसेना 360
दिनेशभाई खीमजीभाई राठोड निर्दलीय 338
कनुभाई आलाभाई राठोड निर्दलीय 312
परेशभाई कुरजीभाई रोजासरा निर्दलीय 274
गोरधनभाई अमरशीभाई ताविया निर्दलीय 256
तावीया रणछोडभाई धरमशीभाई निर्दलीय 233
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2504

इस सीट पर 1995, 1998, 2002, 2007 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के विजय रथ को रोकते हुए 2009 में बीजेपी ने इस क्षेत्र में उपचुनाव में कब्जा जमाया, लेकिन यह जीत लंबे समय तक नहीं कायम रही थी.

Advertisement

साल 2012 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर से वापसी की और करीब 11 हजार वोटों से बीजेपी के भलाभाई गोहिल को हरा दिया. साल 2009 में बीजेपी के बीबी खोड़ा भाई ने 14 हजार वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था.

साल 2007 में कांग्रेस के कुंवरजी भाई मोहन भाई ने बीजेपी के पोपाटभाई अमरशी भाई को 26 हजार वोट से हराया था. 2002में कांग्रेस के कुंवरजी भाई मोहन भाई ने 21 हजार वोटों से बीजेपी के शिवलालभाई नागजीभाई को हराया था.

साल 1998 में कुंवरजी भाई ने बीजेपी के भास्कयर भाई जमनादास को 14 हजार वोटों से हराया था. इस क्षेत्र में शुरुआत से कांग्रेस की मजबूत पकड़ है. इस बार कांग्रेस की मजबूत पकड़ को तोड़ने के लिए बीजेपी के भरत बोघरा ने पूरा जोर लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement