Advertisement

जेतपुर विधानसभा सीट: बीजेपी के जयेशभाई की जीते

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में जेतपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयेश भाई, कांग्रेस के रविभाई आम्बलिया, बीएसपी के दिनेश कुमार चुनाव लड़े. इस सीट पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

जेतपुर सीट का मैप जेतपुर सीट का मैप
अनुग्रह मिश्र
  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में जेतपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयेश भाई, कांग्रेस के रविभाई आम्बलिया, बीएसपी के दिनेश कुमार चुनाव लड़े. इस सीट पर 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यहां बीजेपी के जयेशभाई की जीत हुई है. साल 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयंताभाई सवाजीभाई ने चार हजार वोटों से कांग्रेस के हरियाभाई को हराया था. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.

Advertisement

अभ्यर्थी दल का नाम मत
रादडीया जयेशभाई विठ्ठलभाई भारतीय जनता पार्टी 98948
आंबलिया रविभाई जमनादास इंडियन नेशनल कांग्रेस 73367
चावडा दिनेशकुमार मेणंदभाई बहुजन समाज पार्टी 1065
अल्पेश वल्लभभाई वाडोलीया (१०८) निर्दलीय 705
सोंदरवा अशोक नानजी निर्दलीय 630
रादडीया विमलभाई व्रजलाल निर्दलीय 608
पटेल मयुर चंदुलाल नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 600
रादडीया महेश मनसुखलाल निर्दलीय 347
सावलीया वीजयभाई जगदीशभाई निर्दलीय 320
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3136

साल 1972 में एनसीओ के उम्मीदवार ने कोली एम राथवा ने कांग्रेस के प्रत्याशी मानेकभाई सोमाभाई को दस हजार वोट से हराया था. 1967 में हुए विधानसभा चुनाव में SWA के उम्मीदवार एम एस ताडवी ने कांग्रेस के प्रत्याशी को तीन हजार वोटों से हराया था. कांग्रेस पार्टी अब तक इस क्षेत्र में अपनी जीत दर्ज नहीं कर सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement