Advertisement

माणावदर सीट पर कांग्रेस की जीत, BJP को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. लेकिन इस बीच गुजरात के माणावदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जवाहर चावड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी नितिन कुमार वलजीभाई फड़ाडू को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया है. यह सीट 2007 से कांग्रेस के पास है. 2007 और 2012 के चुनाव में यहां से जवाहर चावड़ा चुनाव जीतते आ रहे हैं.

माणावदर विधानसभा सीट माणावदर विधानसभा सीट
मोहित ग्रोवर
  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. लेकिन इस बीच गुजरात के माणावदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जवाहर चावड़ा ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी नितिन कुमार वलजीभाई फड़ाडू को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया है. यह सीट 2007 से कांग्रेस के पास है. 2007 और 2012 के चुनाव में यहां से जवाहर चावड़ा चुनाव जीतते आ रहे हैं.

Advertisement

माणावदर में मतदाताओं की संख्या 234,141 है, जिनमें से करीब 111,323 महिला मतदाता हैं तो वहीं 122,818 पुरुष मतदाता हैं. बता दें कि जवाहर चावड़ा 2007 के विधानसभा चुनावों में रति भाई सुरेजा को हराकर माणावदर के विधायक बने थे.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement