Advertisement

मांडवी से कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल हारे, BJP ने दी मात

गुजरात में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की रेस में माने जा रहे वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के परंपरागत गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेता का सहारा लिया था.

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल
जावेद अख़्तर
  • मांडवी,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

गुजरात में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की रेस में माने जा रहे वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के परंपरागत गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेता का सहारा लिया था. बीजेपी के विरेंद्र सिंह को यहां करीब 79 हजार वोट मिले हैं. जबकि शक्ति सिंह गोहिल को 70 हजार वोट ही मिल पाए. 

Advertisement

अभ्यर्थी दल का नाम मत
जाडेजा विरेन्द्रसिंह बहादुरसिंह भारतीय जनता पार्टी 79469
गोहील शक्तिसिंहजी हरिचंद्रसिंहजी इंडियन नेशनल कांग्रेस 70423
रंगाणी महेशभाई करशनभाई निर्दलीय 1278
केनीया भाणजीभाई खीमजीभाई बहुजन समाज पार्टी 1154
रंगाणी वर्षाबेन महेशभाई निर्दलीय 1115
समेजा अब्दुलकरीम आमद बहुजन मुक्ति पार्टी 1105
शाह विजयकुमार चिमनलाल निर्दलीय 1095
सैयद इमामशा लतिफशा निर्दलीय 559
जोषी शैलेशभाई भवानीशंकर समाजवादी पार्टी 541
रामभाई धनराजभाई गढवी निर्दलीय 435
वोरा जयेशभाई प्रविनचन्द्र शिवसेना 221
बोड़ा वसंतभाई मोरारजीभाई निर्दलीय 212
ध्रुइया गुलामहुसेन सालेमामद निर्दलीय 178
जत अमीन कासम निर्दलीय 178
अनवरशा भाछामिया सैयद निर्दलीय 176
जोशी प्रतीक योगेशभाई निर्दलीय 120
कनेरिया भाविन गिरधरभाई निर्दलीय 114
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1685
2012 का रिजल्ट

पिछले चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद छेड़ा ने 61984 वोट पाते हुए जीत दर्ज की थी. जबकि उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरसिंह परमार को 53478 वोट मिले थे.

Advertisement

सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला करने के लिए भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक ताराचंद छेडा को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया और उनकी जगह 51 वर्षीय जडेजा को लाया गया. पिछले सात चुनाव में सिर्फ एक बार 2002 में यहां कांग्रेस को जीत मिल पाई थी.

गोहिल कच्छ की अब्दासा सीट से वर्तमान विधायक हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें इस बार मांडवी से उतारने का फैसला लिया. हालांकि, 2012 के चुनाव में वो भावनगर ग्रामीण से हार गए थे, जिसके बाद गोहिल 2014 में अब्दासा उपचुनाव 750 मतों के छोटे अंतर से जीते थे.

मांडवी सीट पर कुल मतदाता 2.24 लाख है. इनमें से मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 50,000 है, जबकि दलित मतदाता 31,000 और पाटीदार मतदाता 25,000 हैं. यहां राजपूत वोटरों की संख्या 21,000 है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement