Advertisement

नरोदा विधानसभा चुनाव: बीजेपी के बलराम खूबचंद जीते

नरोदा सीट से बीजेपी के बलराम खूबचंद थावणी जीत गए हैं, कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी हार गए.

चुनाव प्रचार का एक दृश्य चुनाव प्रचार का एक दृश्य
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

नरोदा सीट से बीजेपी के बलराम खूबचंद थावणी जीत गए हैं, कांग्रेस के ओमप्रकाश तिवारी हार गए. यह बीजेपी की सुरक्षित सीट मानी जाती रही है, क्योंकि इससे पहले यहां से उसके 3 उम्मीदवार 7 बार (1981 से 2012 के बीच) जीत हासिल कर चुके हैं.

अभ्यर्थी दल का नाम मत
बलराम खुबचंद भारतीय जनता पार्टी 108168
तिवारी ओमप्रकाश इंडियन नेशनल कांग्रेस 48026
अमितभाई मोहनभाई पटेल ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 1976
निकुलसिंह कमलसिंह तोमर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 990
राजपुत राहुलसिंह किशोरसिंह शिवसेना 957
ब्रिजेश शर्मा निर्दलीय 751
चौहाण नरेन्द्रसिंह मखतुलसिंग निर्दलीय 580
दशरथ एम. देवडा निर्दलीय 409
कश्यप राजकुमार नानकुभाई राष्‍ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी 185
निता भुलचंदाणी राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (सेक्‍युलर) 183
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2852

नरोदा सीट के मतदाता अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र के लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए यह बेहद खास सीट है, यहां से उसे 1990 से 2012 तक लगातार जीत मिल रही है. पिछली बार बीजेपी की निर्मलाबेन वाधवानी विजयी रही थीं. निर्मलाबेन ने उस चुनाव में 96,333 मत हासिल किए थे और कांग्रेस के सुराभाई भरवाड को 58,352 मतों के अंतर से हराया था. अमित शाह की करीबी रहीं माया कोडनानी ने 1998 से 2007 तक लगातार 3 बार चुनाव जीत चुकी हैं. दो चरणों में हुए चुनाव में नरोदा में दूसरे चरण (14 दिसंबर) में मतदान हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement