Advertisement

BJP के खिलाफ हार्दिक का कैंपेन, पाटीदारों को दिला रहे अत्याचार की याद

हार्दिक बार बार अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि पाटीदारों पर सरकार के इशारे पर कैसे वार किया गया, कैसे पाटीदार युवाओं पर पुलिस ने लाठीयां बरसाईं, इसे कभी मत भूलना.

पाटीदारों ने BJP के खिलाफ शुरू किया सोशल मीडिया कैंपेन पाटीदारों ने BJP के खिलाफ शुरू किया सोशल मीडिया कैंपेन
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

गुजरात में चुनावी जंग मैदान पर लोगों के बीच तो जारी ही है, सोशल मीडिया में भी इसे लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. वास्तव में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पार्टियां कुछ ज्यादा ही जोर दे रही हैं.

भाजपा और कांग्रेस के बाद अब पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर लड़ रहे पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर नया कैंपेन जारी किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से प्रचारित प्रसारित किए जा रहे इस कैंपेन में पाटीदार समुदाय को आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुए बल प्रयोग की याद दिलाई गई है. कैंपेन में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की तस्वीरों और प्रदर्शनकारियों को लगी चोटों को प्रदर्शित किया गया है.

पाटीदारों द्वारा बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर शुरू किए गए इस कैंपेन की पंचलाइन 'किस तरह भूलें' रखा गया है.

हार्दिक पटेल गुजरात में जहां कहीं भी आरक्षण की मांग के साथ जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, वहां वह एक बात जरूर बोलते हैं कि मां, बहन और भाइयों पर सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों को कभी मत भूलना. हार्दिक बार बार अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि पाटीदारों पर सरकार के इशारे पर कैसे वार किया गया, कैसे पाटीदार युवाओं पर पुलिस ने लाठीयां बरसाईं, इसे कभी मत भूलना.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात में पाटीदार समुदाय की आबादी अच्छी खासी है और हार्दिक का समर्थन हासिल कर कांग्रेस पाटीदारों को अपने पाले में कर सत्ता में लौटना चाहती है.

गौरतलब हे कि हार्दिक पटेल की क्रांति रैली के बाद पुलिस ने पाटीदार समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाई थीं, जीसमें 14 व्यक्तियों की मौत भी हो गई थी. पाटीदारों पर अत्याचार का मामला तब इतना गरमाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement