Advertisement

सत्तापक्ष ने उड़ाया मजाक, राहुल को स्वीकार कर रही है गुजरात की जनता: शरद

शरद ने कहा, ‘पूरा माहौल बीजेपी के खिलाफ है. लेकिन धन-बल और केन्द्र में बैठी सरकार कुछ भी संभव करा सकती है. इसलिए चुनाव से पहले वहां राजनीतिक परिदृश्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा सकता.’

राहुल के समर्थन में उतरे शरद पवार राहुल के समर्थन में उतरे शरद पवार
अनुग्रह मिश्र
  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिस तरीके से गुजरात चुनाव में मेहनत कर रहे हैं उससे न केवल कांग्रेस बल्कि उनके पूर्व सहयोगी दल भी राहुल का खुले तौर पर समर्थन करते दिख रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गुजरात में माहौल सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ होने का दावा किया और कहा कि लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को स्वीकार करना शुरू कर दिया है जो कि उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में दिखाई दिया है.

Advertisement

पवार ने मुंबई में कहा , ‘सत्ता में बैठे लोगों द्वारा राहुल का बहुत मजाक उड़ाया गया लेकिन आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है. लोग अब उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी जा सकती है.’ राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए तेज अभियान चला रहे हैं. यहां अगले महीने चुनाव होने हैं, उन्होंने कहा, ‘पूरा माहौल बीजेपी के खिलाफ है. लेकिन धन-बल और केन्द्र में बैठी सरकार कुछ भी संभव करा सकती है. इसलिए चुनाव से पहले वहां राजनीतिक परिदृश्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा सकता.’

गुजरात चुनाव में एनसीपी भी चुनाव लड़ रही है और राज्य में पार्टी के पास 2 विधायक भी हैं. बीते दिनों पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात भी हुई थी, और हार्दिक के एनसीपी में जाने की अटकलें भी थीं. चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख पवार की ओर से राहुल का समर्थन चुनाव बाद के समीकरणों के लिए संकेत जरूर है क्योंकि केंद्र में लंबे वक्त तक एनसीपी यूपीए का हिस्सा रही है और पार्टी के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अभी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों के एलान नहीं किया है और राहुल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर एनसीपी के पास कांग्रेस से हाथ मिलाकर चुनाव लड़ने का भी विकल्प है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement