Advertisement

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर फोड़ा 'नटराजन बम', गुजरात में फैक्ट्री प्रोजेक्ट रोकने का आरोप लगाया

गोयल के अनुसार उन्हें गांधी परिवार के करीबी ने कुछ इमेल्स मुहैया करवाए हैं. राहुल गांधी और जयंती नटराजन के बीच शेयर हुए इन इमेल्स से कई बड़े खुलासे हुए हैं. इमेल के जरिए खुलासा हुआ कि किस तरह यूपीए सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए कई प्रोजेक्ट को समर्थन दिया और कई प्रोजेक्ट को रोक दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में लगातार घमासान जारी है. दोनों पार्टियां रोज एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान गोयल ने यूपीए सरकार पर गुजरात में लगने जा रहे एक इंडस्ट्र‍ियल प्रोजेक्ट को रोकने का आरोप लगाया. गोयल के अनुसार उन्हें गांधी परिवार के करीबी ने कुछ ईमेल्स मुहैया करवाए हैं. राहुल गांधी और जयंती नटराजन के बीच शेयर हुए इन ईमेल्स से कई बड़े खुलासे हुए हैं.

Advertisement

यही नहीं गोयल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी वार किए और कहा कि इन ईमेल से खुलासा हुआ है कि मनमोहन सिंह का कभी सरकार पर कंट्रोल था ही नहीं. वहीं अब वह पीएम मोदी पर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं.

गोयल ने कहा कि ईमेल के जरिए खुलासा हुआ कि किस तरह यूपीए सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए कई प्रोजेक्ट को समर्थन दिया और कई प्रोजेक्ट को रोक दिया. ईमेल से यह भी पता लगा कि किस तरह सरकार को बाहर से कंट्रोल किया जा रहा था. ईमेल से खुलासा हुआ कि सिर्फ नेता ही नहीं उनके सचिव के हाथों में सत्ता की शक्ति थी.

पीयूष गोयल ने ईमेल को सार्व‍जनिक करते हुए दिखाया कि किस तरह यूपीए सरकार ने गुजरात में एक इंडस्ट्र‍ियल प्रोजेक्ट को रोकने की कोशिश की. गोयल के जारी किए एक ईमेल में राहुल गांधी के सेक्रेटरी के तरफ से एक मंत्री से मिलने का वक्त मांगा गया था. जिसमें मंत्री ने घर पर मिलने की बात कही थी.

Advertisement

ईमेल में जयंती नटराजन को लिखा गया कि निरमा प्रोजेक्ट गुजरात के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसमें नियमों में ढील नहीं दी जानी चाहिए. इस पर पीयूष गोयल ने सवाल उठाया कि क्या नियमों में ढील नहीं देने की बात सिर्फ गुजरात के लिए लागू होती है? दूसरे राज्यों नियमों में ढील दी जा सकती है, लेकिन गुजरात में नहीं? एक व्यक्ति (पटेल) गुजरात में सिमेंट फैक्ट्री लगाना चाहता है और यह विकास होते देखना नहीं चाहते हैं.

गोयल ने जयंती द्वारा राहुल गांधी को भेजे जवाब को भी साझा किया. जयंती ने लिखा कि मैं राहुल गांधी को इस तरह तुरंत सफाई की मांग करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे पक्ष रखने का मौका दिया. नटराजन ने आगे लिखा कि अपेक्षा करती हूं कि राहुल गांधी ऐसे ही भविष्य में भी उनके कामकाज पर नजर बनाए रखेंगे और गलत होने पर सफाई की मांग करेंगे. साथ ही नटराजन ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का उनपर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद किया.

पीयूष ने आरोप लगाया कि राहुल के सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में आने से पहले ही निरमा महुआ फैक्ट्री पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की मांगी की. इस पर नटराजन ने कुछ घंटों के अंदर उन्हें जवाब दिया कि वह राहुल गांधी को पहले ही बता चुकी हैं कि उन्होंने इस केस में निरमा को पर्यावरण क्ल‍ियरेंस देने से मना करने अंतिम आदेश दे दिया है. पीयूष ने आरोप लगाया कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस गुजरात का विकास देखना नहीं चाहती है.

Advertisement

पीयूष ने महाराष्ट्र के लवासा प्रोजेक्ट में भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के रोल का जिक्र किया. नटराजन द्वारा भेजे गए इमेल का जिक्र करते हुए गोयल ने आरोप लगाया कि नटराजन ने इस मामले में राहुल गांधी से राय मांगी थी. इस इमेल से यह बात पता चलती है कि सोनिया गांधी का मंत्रालय के फैसलों पर पूरा नियंत्रण होता था. पीयूष के अनुसार नटराजन के ईमेल के जवाब में राहुल गांधी ने इस मामले में उनसे कांग्रेस अध्यक्ष की बात सुनने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement