Advertisement

गुजरात चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सी-प्लेन से उड़ान भरेंगे PM मोदी

देश में इस तरह के विमान में यह अब तक की पहली उड़ान होगी. मोदी उसी सी-प्लेन से वापस भी लौटेंगे. पीएम ने एक चुनाव रैली में घोषणा की, 'देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.

पीएम मोदी पीएम मोदी
सुरभि गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. पीएम सरदार ब्रिज से उड़ान भरकर धरोई बांध तक पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मां अम्बा जी के दर्शन करेंगे.

पहली बार साबरमती नदी पर कोई सी-प्लेन

देश में इस तरह के विमान में यह अब तक की पहली उड़ान होगी. पीएम मोदी उसी सी-प्लेन से वापस भी लौटेंगे. पीएम ने एक चुनाव रैली में घोषणा की, 'देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा.

Advertisement

रोड शो की योजना रद्द होने पर सी-प्लेन का प्लान

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी पार्टी ने मंगलवार को मेरे रोडशो की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी. मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.' उन्होंने कहा, 'हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है.'

जलमार्ग के विकास में लगी मोदी सरकार

पीएम ने ट्वीट कर बताया कि वे मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद से धरोई बांध पहुंचेंगे. पीएम ने कहा कि हवाई, रेल और सड़क यात्रा के साथ-साथ सरकार जलमार्ग के विकास की कोशिश कर रही है. ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है.

गुजरात के चुनावी महासमर पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम दल अपना पूरा दम-खम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी भी साबरमती नदी में सी-प्लेन से उड़ानभर कर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देंगे.

Advertisement

पीएमओ से जैसे ही साबरमती के तट पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को हरी झंडी मिली. सरकारी अमला इस सपने को साकार करने में जुट गया. एक दिन पहले से हीसी-प्लेन साबरमती के ऊपर चक्कर काटते कैमरे में कैद हुआ.

अहमदाबाद की रैली में खुद प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम की जानकारी लोगों से साझा की थी. बताया गया कि मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब उनका प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा. ये तय है कि प्रधानमंत्री सी प्लेन के जरिये साबरमती नदी पर उतरने का फैसला करके विकास और पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता की एक झलक पेश करेंगे. अहमदाबाद की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने इसका संकेत भी दे दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement