Advertisement

वंशवाद पर शहजाद का सवाल, कहा- कांग्रेस ने पटेल की तरह मेरा अपमान किया

पीएम मोदी के इस बयान पर शहजाद पूनावाला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. शहजाद ने लिखा, 'डायनेस्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.

शहजाद ने उठाए थे राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल शहजाद ने उठाए थे राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल
जावेद अख़्तर
  • सुरेंद्रनगर,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला लगातार कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के बाद से ही वो पार्टी के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. आज एक बार फिर उन्होंने सरदार पटेल से जोड़कर ट्वीट किया, शहजाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल की तरह उनका भी अपमान किया है.

Advertisement

शहजाद ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से सरदार पटेल को अपमानित किया गया था तो मुझे भी आज कुछ वैसा ही अपमानित महसूस हो रहा है. जब मैंने वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए आवाज उठाई. मैंने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की बात कही थी न कि राहुल गांधी का विरोध किया था. लेकिन कांग्रेस की ओर से कहा गया कि मैं सदस्य नहीं हूं, मैंने साबित किया कि वे झूठ बोल रहे हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर पार्टी के भीतर से उठी आवाज का समर्थन किया है. उन्होंने वंशवाद पर सवाल उठाने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला की तारीफ की है.

पीएम मोदी ने मंच से कहा कि शहजाद ने शहजादे को लेकर सवाल उठाए तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई. यहां तक कि शहजाद को सोशल मीडिया ग्रुप से भी हटा दिया गया. पीएम ने कहा कि ये किस तरह का टोलरेंस है.

Advertisement

दरअसल, शहजाद पूनावाला ने हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं. शहजाद के इस सवाल के बाद उनके बड़े भाई और रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार तहसीन पूनावाला ने भी शहजाद का विरोध किया था. यहां तक कि तहसीन ने ट्वीटर पर शहजाद से अपने रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था. बता दें कि तहसीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार हैं.

इस मसले पर विवाद के बाद रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात में सुरेंद्रनगर की रैली से एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया. खास बात ये भी है कि पीएम मोदी की ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वो 4 दिसंबर को नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले ही मोदी ने ये मुद्दा उठा दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता, वहां कोई जनता के लिए काम नहीं कर सकता.

शहजाद तुमने बहुत बहादुरी दिखाई

पीएम मोदी ने मंच से शहजाद पूनावाला की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'शहजाद तुमने बहुत बहादुरी दिखाई है, लेकिन अफसोस है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा ही हुआ है.' मोदी ने कहा कि शहजाद पूनावाला ने जो सवाल उठाए हैं वही कांग्रेस की संस्कृति है.

Advertisement

शहजाद ने कहा-शुक्रिया

पीएम मोदी के इस बयान पर शहजाद पूनावाला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. शहजाद ने लिखा, 'डायनेस्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. खामोश कराने वाली कोशिशों से मैं नहीं झुंकूंगा.'

बता दें कि जल्द ही राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. इसकी तैयारियां हो गई हैं. हालांकि, शहजाद के आरोपों के बाद पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए आजाद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement