Advertisement

पोरबंदर सीट पर कांग्रेस को झटका, अर्जुन मोढवाडिया की हार

गुजरात में कांग्रेस ने भले ही पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन किया हो. लेकिन इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को हार का सामना करना पड़ा है. मोढवाडिया को बीजेपी के भीमाभाई ने करीब 2000 वोटों से हराया है. इस सीट पर मुकाबला काफी कांटे का रहा है. बीजेपी के भीमाभाई को 72 हजार वोट मिले हैं और अर्जुन मोढवाडिया को 70575 वोट मिले हैं.

पोरबंदर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन मोढवाडिया
जावेद अख़्तर
  • पोरबंदर ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

गुजरात में कांग्रेस ने भले ही पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन किया हो. लेकिन इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को हार का सामना करना पड़ा है. मोढवाडिया को बीजेपी के भीमाभाई ने करीब 2000 वोटों से हराया है. इस सीट पर मुकाबला काफी कांटे का रहा है. बीजेपी के भीमाभाई को 72 हजार वोट मिले हैं और अर्जुन मोढवाडिया को 70575 वोट मिले हैं.

Advertisement

1995 में इस सीट पर बाबूभाई भीमाभाई बोखिरिया ने कांग्रेस के शशिकांत आनंदलाल को हराया था. इसके बाद 1998 में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार श्याल हीरालाल गगन को मात दी.

हालांकि, 2002 का चुनाव उन्हें शिकस्त देकर गया. इस बार कांग्रेस ने अर्जुन मोढवाडिया को प्रत्याशी बनाया और उन्होंने बाबूभाई को हरा दिया. 2007 में भी अर्जुन मोढवाडिया ने ही इस सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद 2012 में बाबूभाई बोखिरिया ने कमबैक किया और वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने अर्जुन मोढवाडिया को करीब 17 हजार वोटों से शिकस्त दी. बोखिरिया को 77604 और मोढवाडिया को 60458 वोट मिले.

बाबू बोखिरिया बीजेपी के ताकतवर मंत्री हैं, बावजूद इसके मोढवाडिया को कांग्रेस ने टिकट दिया है. हालांकि, वो पिछला चुनाव हार गए थे, लेकिन सियासी जानकार मानते हैं कि बाबू बोखिरिया को अर्जुन मोढवाडिया जैसे बड़े नेता ही हरा सकते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता के लिए कोई सुरक्षित सीट तलाशने के बजाय बाबू बोखिरिया के खिलाफ उतारकर यह चुनौती स्वीकार की है.

Advertisement

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement