Advertisement

राजकोट वेस्ट सीट पर CM रुपाणी 20000 से ज्यादा वोटों से जीते

गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपनी सीट राजकोट वेस्ट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरू को बड़े अंतर से हराया है. रुपाणी शुरुआत में काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से बढ़त बनाई. रुपाणी ने करीब 20,000 वोट से जीते हैं. 

रुपाणी की जीत रुपाणी की जीत
केशवानंद धर दुबे
  • राजकोट वेस्ट,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपनी सीट राजकोट वेस्ट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरू को बड़े अंतर से हराया है. रुपाणी शुरुआत में काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से बढ़त बनाई. रुपाणी ने करीब 20,000 वोट से जीते हैं.  

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान विजय रुपाणी की जीत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. उनकी कई रैली और रोड शो में कम भीड़ आने का दावा भी किया जा रहा था. इसके बावजूद रुपाणी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

बीजेपी का गढ़ रहा है राजकोट

इस सीट पर पहले फेज में यानी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. यहां 2014 के उपचुनाव, 2012, 2007, 2002, 1998, 1995, 1990, 1985 में बीजेपी की जीत का परचम लहराया है. साल 2014 के उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ने 24 हजार वोटों से अपने विरोधी प्रत्याशी कलारिया जयंतीभाई को हराया था.

साल 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी के वजूभाई वाला राजकोट वेस्ट क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी को करीब 35 हजार वोटों से हराया था. साल 2007 में बीजेपी के वजूभाई ने कांग्रेस के अतुल राजानी को दस हजार वोटों से हराया था. 2002 में हुए उप चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement