Advertisement

सर्वे: उत्तर गुजरात में 'पंजे' की पकड़, तो इन दो इलाकों में 'कमल' उफान पर

गुजरात में हुए सर्वे में आए आंकड़ों को क्षेत्रीय सीट के हिसाब से देखें तो सौराष्ट्र और कच्छ के 54 सीटों में से कांग्रेस गठबंधन को 27 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 24 सीटें और एक सीट अन्य दल को मिल सकती है.

बीजेपी को फायदा बीजेपी को फायदा
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भले ही तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटी हैं. बीजेपी सत्ता को बरकरार रखने की रणनीति में जुटी है तो कांग्रेस गुजरात जीतने के लिए बेताब दिख रही है.

गुजरात में चुनाव से पहले इंडिया टुडे और AXIS MY INDIA ने मिलकर सर्वे किया है. ये सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच किया गया है. सर्वे के लिए 18243 लोगों से बात की गई. सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अगर क्षेत्रवार सीटों और वोट फीसदी की बात करें तो कई जगहों पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है.

Advertisement

सौराष्ट्र और कच्छ में मुकाबला रोचक

गुजरात में हुए सर्वे में आए आंकड़ों को क्षेत्रीय सीट के हिसाब से देखें तो सौराष्ट्र और कच्छ के 54 सीटों में से कांग्रेस गठबंधन को 27 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 24 सीटें और एक सीट अन्य दल को मिल सकता है. यहां कांग्रेस गठबंधन को 44 फीसदी और बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगा है. 13 फीसदी वोट अन्य को मिलता दिख रहा है.  

उत्तर गुजरात में कांटे की टक्कर

नॉर्थ गुजरात के 32 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती है, जबकि 13 बीजेपी को मिल सकती है. वोट फीसदी की बात करें तो यहां भी कांग्रेस को 44 फीसदी और बीजेपी 43 फीसदी और अन्य 13 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.  

Advertisement

मध्य गुजरात की तस्वीर

इससे हटकर सेंट्रल गुजरात की बात करें तो सर्वे में यहां बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. यहां के कुल 61 सीटों में से कांग्रेस को महज 15 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी 46 सीटों पर कब्जा कर सकती है. यहां 38 फीसदी वोट कांग्रेस गठबंधन को 51 फीसदी वोट बीजेपी को और 11 फीसदी अन्य को मिल सकता है.  

दक्षिण गुजरात में बीजेपी का जलवा

इसके अलावा अगर साउथ गुजरात के सर्वे में परिणाम देखें तो यहां विधानसभा की कुल 35 सीटें हैं और यहां भी 30 सीटों पर कमल खिल सकता है जबकि 5 सीटों पर पंजे का कब्जा संभव है. यहां 33 फीसदी वोट कांग्रेस गठबंधन को 54 फीसदी वोट बीजेपी को और 13 फीसदी अन्य को मिल सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement