Advertisement

वाघेला की फिसली जुबान, ममता बनर्जी को बोल गए ममता कुलकर्णी!

गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत आजतक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में कांग्रेस से अलग हुए शंकर सिंह वाघेला की जुबान ऐसी फिसली कि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ममता कुलकर्णी कह गए. वाघेला गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी से इतर एक तीसरे मोर्चे की जीत की संभावनाओं पर बोल रहे थे.

शंकर सिंह वाघेला शंकर सिंह वाघेला
केशवानंद धर दुबे
  • अहमदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित पंचायत आजतक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में कांग्रेस से अलग हुए शंकर सिंह वाघेला की जुबान ऐसी फिसली कि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ममता कुलकर्णी कह गए. वाघेला गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी से इतर एक तीसरे मोर्चे की जीत की संभावनाओं पर बोल रहे थे.

वाघेला ने कहा कि गुजरात की जनता पेंडुलम की तरह नहीं है. वो कांग्रेस से नाखुश होकर बीजेपी के पास गई और उसने 20 साल से उसे सत्ता सौंप रखी है. जनता बीजेपी से भी मायूस हुई तो क्या उसे फिर कांग्रेस के पास जाना चाहिए. क्यों तीसरा विकल्प नहीं होना चाहिए.

Advertisement

जब वाघेला से पूछा गया कि उन्हें तो बीजेपी की बी टीम कहा जा रहा है जो कांग्रेस को हराने के लिए मैदान में है तो वाघेला का जवाब था कि क्या केजरीवाल ने कांग्रेस को हराने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी बनाई थी. हमारे जितने भी प्वाइंट हैं वो सरकार के खिलाफ हैं. हमें बीजेपी का बी टीम बताना जनता का अपमान है. हम तीसरा विकल्प देंगे.

वाघेला से जब पूछा गया कि गुजरात में तो तीसरे विकल्प का इतिहास रहा नहीं है. केशु भाई पटेल ने कोशिश की थी लेकिन विफल रहे इसपर वाघेला ने कहा कि विकल्प हर जगह होता है. आप पार्टी क्या दिल्ली में थी. बीजू पटनायक की पार्टी क्या थी पहले, शिवसेना पहले थी क्या, मुलायम की पार्टी थी क्या. ममता कुलकर्णी गईं तो क्या बीजेपी या कांग्रेस अथवा सीपीएम के वोट तोड़ने गईं थीं. सब अपने लिए जाते हैं.

Advertisement

वाघेला ने कहा कि गुजरात में कोई लेउआ पटेल है, कोई कडुआ है, कोई क्षत्रिय, कोई परमार, कोई दलित, कोई ब्राह्मण है. यहां तीसरे मोर्चे की भरपूर संभावनाएं हैं. हम लोगों से पूछकर टिकट देंगे और जिसे जनता भ्रष्ट बताएगी उसे उम्मीदवार नहीं बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement