Advertisement

हार्दिक पटेल के घर में कांग्रेस की जीत

विरमगाम पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का घर है, उन्होंने दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को यहीं मतदान किया था. ऐसे में उनके लिए इस सीट का नतीजा बेहद अहम है.

हार्दिक पटेल का गृहनगर है विरमगाम हार्दिक पटेल का गृहनगर है विरमगाम
जावेद अख़्तर
  • विरमगाम,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान के बाद आज फैसले का दिन था.  कांग्रेस के उम्मीदवार लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ ने जीत दर्ज की है. उन्होंने 76178 वोट पाकर बीजेपी के डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को हराया है.

जानें इस सीट पर किसको कितने मिले वोट

भरवाड़ लाखाभाई भीखाभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 76178
डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी 69630
जादव ध्रुवकुमार बावलभाई निर्दलीय 12069
ठाकोर कुंवरजी बबाजी निर्दलीय 10836
पटेल भईलालभाई गणपतभाई निर्दलीय 2835
पटेल बलदेवभाई जीवाभाई निर्दलीय 1621
भावेश सोलंकी बहुजन समाज पार्टी 1620
बारड प्रभुभाई लक्ष्मणभाई निर्दलीय 1371
रावल विनोदचन्द्र गिरीषभाई निर्दलीय 928
पटेल अल्पेशकुमार पोपटलाल निर्दलीय 913
मोमिन उसमानभाई नुराभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 680
श्रीमाली मनसुखभाई हरिभाई निर्दलीय 575
लामका लालाभाई मफाभाई निर्दलीय 497
झाला दशरथसिंह हेमंतसंग जन सत्य पथ पार्टी 486
गोस्वामी राजेंद्रगिरि वष्रामगिरि निर्दलीय 485
ठाकोर परबतभाई रामजीभाई निर्दलीय 474
कोली पटेल मुकेशभाई हिम्मतभाई व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 442
ठाकोर जयंतीभाई बचूजी ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 396
वाघेला किशोरसिंह महोबतसिंह निर्दलीय 395
प्रजापति सरोजबहेन नागरभाई अपनी सरकार पार्टी 274
वाघरी वसंतभाई दाजीभाई निर्दलीय 268
कोली पटेल वीरमभाई रूपाभाई निर्दलीय 268
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1412

बता दें कि विरमगाम पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का घर है, उन्होंने दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को यहीं मतदान किया था.

Advertisement

पटेलों का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों बाजी मारती रही हैं. हालांकि, बीजेपी यहां ज्यादा मजबूत स्थिति में रही है. 2012 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए कांग्रेस की महिला उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल ने 84930 वोट पाकर बीजेपी के नारणभाई पटेल को मात दी थी. नारणभाई को 67947 वोट मिले थे.

दिलचस्प बात ये है कि तेजश्रीबेन पटेल ने इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा है और उनके सामने कांग्रेस के भीकाभाई भारवड़ हैं, जो कि ओबीसी हैं.

चूंकि गुजरात चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस को समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने पटेल समुदाय से कांग्रेस के लिए वोट की अपील की है, ऐसे में उनके अपने गृहनगर में नतीजे किसके हक में आते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

2012 में किसको कितनी सीटें

Advertisement

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

गुजरात का Exit Poll

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर आजतक के एग्जिट पोल में 'कमल' खिलने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात की कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99 से 113 सीटें और कांग्रेस को 68-82 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाने का अनुमान है.

Advertisement

बीजेपी को 47 फीसदी और कांग्रेस 42 फीसदी वोट मिल सकता है, 11 फीसद वोट अन्य की झोली में जा सकता है. राज्य में पिछले चुनाव यानी 2012 की बात करें तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी. बाकी सीटें अन्य के हिस्से आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement