प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जिले मेहसाणा के नंडाली गांव में लगभग 2 साल पहले, 8-10 दलित परिवारों का सामाजिक बहिष्कार हुआ, जो आज भी चल रहा है. यहां 8 परिवार रहा करते थे जिनमें से तीन परिवार यहां से चले गए. बहिष्कार किए गए परिवारों के सदस्यों के लोगों से ही जानें कि वो इन दिनों कहां रहते हैं और यहां इन परिवारों का बहिष्कार क्यों और कैसे हुआ.