गुजरात का चुनाव अब जेनऊ बनाम जैन में बदलता जा रहा है. बीजेपी ने कांग्रेस को अपना जनेऊ दिखाने पर मजबूर किया तो कांग्रेस ने अमित शाह पर हमला बोल दिया. राज बब्बर ने कहा है कि अमित शाह तो हिंदू ही नहीं हैं. वो जैनी हैं. सुब्रह्मण्यम स्वामी भी कह रहे हैं कि अमित शाह ने खुद को हिंदू कभी नहीं बताया. लेकिन बीजेपी अमित शाह को गैर हिंदू बताने पर तमतमा उठी है.