कई दिनों की माथा पच्ची के बाद आखिरकार आज बीजेपी ने गुजरात में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 15 पाटीदारों वाले 70 उम्मीदवारों की इस सूची में जातीय समीकरणों का खूब ध्यान रखा गया है. लेकिन जिस हिसाब से विधायकों के टिकट काटने की बात हो रही थी वैसा कुछ नहीं हुआ. 49 उम्मीदवारों को दोहराया गया है तो कांग्रेस के बागियों पर भी रहमत बरसी है.