गुजरात में एक बहुत मशहूर कहावत है P से पाटीदार P से पावर. और यही कहा जा रहा है कि इस बार भी चुनावों में कि अगर कोई तय करेगा कि कौन जीत हासिल करेगा तो वो पाटीदार हैं. गुजरात में दूसरे दौर में जिन इलाकों में अब चुनाव होने हैं आइए जानते हैं उसी समाज और उसी समुदाय से कि क्यो सोच है उनकी और किन मुद्दों पर वो वोट डालेंगे. देखें- ये पूरा वीडियो.