गुजरात की सभी 182 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने में युवा लगे हुए थे, मुश्किल वक्त में बीजेपी की जीत होगी. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी गुजरात में 110 से ज्यादा सीटों से जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी. वहीं गुजरात चुनाव नतीजों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है. विपक्ष 2019 भूल जाए और 2024 की तैयारी करे.