गुजरात और हिमाचल प्रदेश से आ रहे चुनावी नतीजों ने बीजेपी को उत्साहित कर दिया है. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गीत के माध्यम से गुजरात को धन्यवाद दिया. इस बार का गुजरात विधानसभा का चुनाव महज गुजरात के लिए नहीं लड़ा जा रहा था, बल्कि देश की सियासत के लिए भी एक लिटमस टेस्ट माना जा रहा था.