गुजरात में पहले दौर के मतदान के बाद दूसरे चरण के लिए सियासी हवा बनाने की कवायद अब अंतिम दौर में है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान कार्ड खेला है. उसके स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी खुद चुनावी सभाओं में इसकी अगुवाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि बिहार और यहां तक कि दिल्ली के चुनाव में भी बीजेपी का ये पाकिस्तान कार्ड फेल हो चुका है. लेकिन सियासी हालात ऐसे हैं कि बीजेपी ने एक बार फिर इसी कार्ड पर दांव खेला है