भारी तूफान की आशंका, तेज हवाओं और भारी बारिश ने दक्षिण गुजरात में सभी पार्टियों के प्रचार को थाम दिया है. आज ओखी तूफान के कारण राहुल गांधी, अमित शाह, हार्दिक पटेल, वसुंधरा राजे और योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं को प्रचार छोड़कर लौटना पड़ा. मुंबई से बढ़ते ओखी तूफान के देर रात तक सूरत पुहुंच जाने की आशंका है. आज अमित शाह को सूरत में सभा करनी थी, लेकिन तूफान के कारण उनका हेलीकॉप्टर ही नहीं रुक सका. देखें- ये पूरा वीडियो.