पंचायत आजतक के मंच पर गायक उस्मान मीर और गायिका ऐश्वर्या मजूमदार ने गुजराती गानों पर अपनी राय रखी. इस मौके पर उस्मान मीर और ऐश्वर्या ने गाना गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. ऐश्वर्या ने जहां नगाड़े संग ढोल बाजे, प्रेम रत्न धन पायो जैसे गाने गाये वहीं उस्मान मीर ने भी मंच पर कई गाने सुनाए.