Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022)

गुजरात: पहरेदारी जरूरी है! नतीजों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर गाड़ दिए टेंट

नरेंद्र पेपरवाला
  • नर्मदा,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • 1/7

गुजरात चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आने वाले हैं. एग्जिट पोल ने एक दिशा तो दिखा दी है, लेकिन फिर भी राजनीतिक दलों की दिलों की धड़कन बढ़ी हुई है. मुकाबला त्रिकोणीय है, ऐसे में दलों को चिंता ज्यादा सता रही है.

  • 2/7

वो चिंता ही तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के बाहर ले आई हैं. ये वही जगह है जहां पर ईवीएम को रखा गया है. कुछ खेल ना हो जाए, इस वजह से तमाम दलों का जमावड़ा वहां देखने को मिल रहा है.

  • 3/7

सबसे ज्यादा हलचल राजकोट, सूरत और नर्मदा जिले में देखने को मिल रही है. एक तरफ सूरत में आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कर दिया है तो वहीं राजकोट में कांग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है.

Advertisement
  • 4/7

जमीन से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एक तरफ स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षाकर्मियों की पहरेदारी दिख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए टेंट लगा दिए गए हैं.

  • 5/7

सूरत की बात करें तो वहां पर 16 सीटों के नतीजे आने हैं. वहां पर क्योंकि आम आदमी पार्टी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, ऐसे में उनके कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम के बाहर बैठ गए हैं. सीसीटीवी भी लगा दिए गए हैं.
 

  • 6/7

राजकोट में इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कुछ इसी तरह स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हैं. जीप में ही सीसीटीवी लगा पूरे इलाके की पहरेदारी की जा रही है.

Advertisement
  • 7/7

अब इस प्रकार की मुस्तैदी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि इस बार गुजरात में मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है. उस वजह से कई सीटें ऐसी हैं जहां पर हार-जीत का अंतर कम वोटों से तय होगा. ऐसे में कोई भी पार्टी किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती.

Advertisement
Advertisement