Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022)

नवसारी में पीएम मोदी की हुंकार...सूरत में राहुल का आदिवासी दांव, तस्वीरों में गुजरात की चुनावी हलचल

aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • 1/10

गुजरात का चुनाव जैसे-जैसे नजरीक पहुंच रहा है, जमीन पर सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवसारी और सुरेंद्र नगर में गरजे. उनकी तरफ से राहुल गांधी पर निशाना साधा गया, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र हुआ और रिकॉर्ड तोड़ जीत का आश्वसान भी दिखाई दिया.

  • 2/10

नवसारी में रैली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भले ही वे प्रधानमंत्री बन चुके हैं, लेकिन उनके दिन में नवसारी बसता है. उन्हीं के वोटों के दम पर वे देश के पीएम बने हैं. पीएम ने ये भी कहा कि जनता बीजेपी से गुजरात में अपार प्रेम करती है और वो प्रेम ही रिकॉर्ड जीत दिलवाने वाला है.
 

  • 3/10

सुरेंद्र नगर में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहां पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नर्मदा प्रदर्शनकारियों को गुजरात की जनता को दंड देना होगा. असल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने हिस्सा लिया था. पीएम ने इसे ही बड़े मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला.

Advertisement
  • 4/10

सुरेंद्र नगर में पीएम ने कांग्रेस पर गुजरात का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन उनके साथ वो लोग भी चल रहे हैं जिन्होंने कई सालों तक र्मदा बांध परियोजना को रोके रहा.

  • 5/10

अब पीएम मोदी ने गुजरात की धरती से हुंकार भरी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सूरत में बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उनकी तरफ से आदिवासी समाज पर खासा जोर दिया गया और बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताने का प्रयास हुआ.

  • 6/10

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी तो हमेशा से यहां रह रहे हैं. ये एक गंभीर मामला है. आप ही यहां के असल मालिक हैं. बीजेपी वाले तो आपको वनावसी कहते हैं, वो आपको आदिवासी नहीं कहते. वो ये कभी नहीं कहेंगे कि ये जमीन आपकी है.

Advertisement
  • 7/10

कांग्रेस नेता ने रैली में इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार आदिवासियों की रक्षा के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट लेकर आई थी. इसके जरिए ही आपको आपकी जमीन वापस करने की तैयारी थी. लेकिन बीजेपी ने इस कानून को कभी लागू ही नहीं होने दिया. 

  • 8/10

राहुल ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि बचपन में वे एक किताब पढ़ा करते थे जिसके जरिए उन्हें आदिवासी समाज के बारे में काफी कुछ पता चला. राहुल ने उस किताब का नाम Tendu - adivasi bachha बताया.
 

  • 9/10

अब बीजेपी सक्रिय है, कांग्रेस दम लगा रही है तो आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को त्रिकोणीय करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमरेली में रोड शो निकाला है. उनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जमकर प्रचार किया है.

Advertisement
  • 10/10

आप के रोड शो में भी बड़ी तादाद में भीड़ आती दिख रही है. केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि गुजरात में कांग्रेस पांच सीटों से कम पर सिमट जाएगी. उसे पूरा विश्वास है कि इस बार आठ दिसंबर को राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है.
 

Advertisement
Advertisement