Advertisement

इन 5 फैक्टर्स के दम पर गुजरात में करिश्मे की उम्मीद लगाए हुए हैं अरविंद केजरीवाल!

Gujarat election news: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. सौराष्ट्र के राजकोट में उनकी जनसभा है. पिछले एक महीने में केजरीवाल का यह तीसरा दौरा है जबकि दस दिनों में दूसरी बार पहुंचे हैं. गुजरात के सियासी समीकरण को देखें तो पांच ऐसे फैक्टर हैं, जिसने केजरीवाल की उम्मीदें जगा दी हैं.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • राजकोट में पाटीदार समुदाय के बीच अरविंद केजरीवाल
  • आदिवासी समुदाय के प्रभाव वाली पार्टी के साथ गठबंधन
  • सौराष्ट्र में कांग्रेस के कद्दावर पटेल नेता AAP में शामिल

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने में जुटे हैं. गुजरात में इस बार ऐसे पांच फैक्टर हैं, जिनसे अरविंद केजरीवाल की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं. यही वजह है कि एक महीने में केजरीवाल का यह तीसरा दौरा है जबकि दस दिन में वो दूसरी बार यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में हम बताते हैं कि आम आदमी पार्टी आखिर क्यों सात महीने पहले से ही गुजरात में अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक रही है?  

Advertisement

निकाय चुनाव में AAP की जीत
गुजरात में आम आदमी पार्टी की उम्मीदें तब जागी जब स्थानीय चुनाव में जीत का स्वाद चखा. दक्षिण गुजरात के सूरत नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी 27 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस खाता नहीं खोल सकी थी. सूरत में बीजेपी 93 सीटें जीतकर अपना मेयर बनाने में सफल रही, लेकिन पाटीदार बहुल इलाके में आम आदमी पार्टी की जीत ने उसका हौसला बढ़ा दिया है. इसके अलावा गांधी नगर सहित कई शहरों में आम आदमी पार्टी खाता खोलने में कामयाब रही. इसी चुनाव नतीजे के बाद सौराष्ट्र में उसकी उम्मीदें बढ़ गई हैं. सौराष्ट्र का पाटीदार समुदाय बीजेपी से नाराज माना जा रहा है, उसने पिछली बार कांग्रेस को वोट दिया था, उसी वोट में पैठ बनाने की कोशिश अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. 

BTP के साथ AAP का गठबंधन
गुजरात में आदिवासी समुदाय के वोटर काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. 15 फीसदी वाले आदिवासी समुदाय के लिए 27 सीटें रिजर्व हैं, जबकि उनका असर इससे कहीं ज्यादा सीटों पर है. आदिवासी समुदाय के वोटों को साधने के लिए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन किया है. AAP और बीटीपी गठबंधन से केजरीवाल की पार्टी को अपनी उम्मीद नजर आ रही है, जिससे ग्रामीण इलाके में अपने पैर पसारने का मौका मिल गया है. 

Advertisement

कांग्रेस में गुटबाजी हावी
गुजरात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच की अंदरूनी कलह इन दिनों अपने चरम पर है. कांग्रेस के सभी नेता पार्टी के बजाय अपनी-अपनी हैसियत मजबूत करने में लगे हैं. गुजरात कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है, जिसमें शक्ति सिंह गुट, भरत सोलंकी ग्रुप, जगदीश ठाकोर गुट और हार्दिक गुट बन गए हैं. गुजरात प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने लगातार प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. गुजरात में कांग्रेस की गुटबाजी से आम आदमी पार्टी को उम्मीदें दिखी हैं, जिसके चलते पिछले दिनों कांग्रेस के कई पूर्व विधायकों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. इससे केजरीवाल के हौसले बुलंद हो गए हैं.   

एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर 
गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है. गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी लगातार छठी बार सरकार में आने के लिए दम लगा रही होगी, लेकिन उसके सामने एंटी इंकम्बेंसी की भी चुनौती है. बीजेपी के लिए यहां सत्ता विरोधी लहर की चिंता इसलिए ज़्यादा हो सकती है, क्योंकि पिछले चुनाव में उसकी सीटें सौ के नीचे चली आई थीं. हालांकि, बीजेपी ने गुजरात में मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरी कैबिनेट को ही बदलकर सत्ता विरोधी लहर को भी खत्म करने का दांव जरूर चला है, लेकिन उसकी 27 साल की एंटी इंकम्बेंसी का फायदा उठाने की तैयारी केजरीवाल कर रहे हैं. यही वजह है कि वो लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. 

Advertisement

पंजाब की जीत से बढ़ा उत्साह
आम आदमी पार्टी को हाल ही में पंजाब में जबरदस्त जीत मिली है तो गोवा में पार्टी का खाता खुला है. दिल्ली के बाद पंजाब में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसके उसके हौसले बुलंद हो गए हैं. ऐसे में पंजाब में मिली जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ गुजरात का दौरा किया था ताकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया जा सके. केजरीवाल को गुजरात में सियासी उम्मीद दिखने लगी है, जिसके चलते एक के बाद एक दौरा कर रहे हैं और घोषणाओं का ऐलान भी शुरू कर दिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement